BPSC 67th Prelims Result 2022 :- बिहार लोक सेवा आयोग यानी कि BPSC ने BPSC 67th PT Result 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लंबे समय से परीक्षा दे चुके सभी अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
जो भी छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं वह बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। अथवा आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
BPSC की ओर से कैटेगरी वाइज अलग अलग कट ऑफ जारी किया गया है। आप सभी को बता दें कि लगभग 4.75 लाख परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जिनमें से मात्र 11607 उम्मीदवारों को सफलता मिली है।
आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी कि बीपीएससी ने 802 रिक्त पड़े पदों पर भर्ती निकाला था।
Also Read:- Bihar DEIEd First Merit List 2022: डीएलएड में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें
BPSC 67th Prelims Result 2022 : ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- उसके बाद होम पेज पर Prelims result’ के लिंक पर क्लिक करें। और वहां मांग रहे जानकारी को भरे।
स्टेप 3- उसके बाद आपका रोल नंबर के साथ एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
स्टेप 4- उसके बाद पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें और अपना रिजल्ट चेक करें।
यहां देखें बीपीएससी 67वीं पीटी की कट ऑफ
बीपीएससी की कटऑफ
• अनारक्षित वर्ग 113 –
• अनारक्षित वर्ग महिला – 109
• ईडब्ल्यूएस – 109
• ईडब्ल्यूएस महिला – 105
• एससी- 104
• एससी महिला – 93
• एसटी-100
• एसटी महिला – 96
• ईबीसी-109
• बीसी महिला – 102
• बीसी-109
• बीसी महिला – 105
• बीसीएल 103
• दिव्यांग (VI)- 94
• दिव्यांग (DD)-89
• दिव्यांग (OH)- 105
• दिव्यांग (MD)- 71
BPSC 67th Prelims Result 2022 Link :- Click here
What is the Bihar 67th BPSC Exam Date 2022?
67वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 7 मई 2022 को संभवत आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस में दिया गया है।
What is the BPSC 67th Combined Competitive Exam Admit card 2022?
BPSC 67वी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
When the detailed schedule of the BPSC 67th Combined Competitive Exam will be released?
परीक्षा का विस्तृत जानकारी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर नियत समय पर जारी कर दिया जाएगा।