Bihar Ration Card Online Apply 2022: अब घर बैठे बनाए अपना राशन कार्ड, यहां से करें आवेदन

0
bihar ration card online apply 2022

Bihar Ration Card Online Apply 2022:- अगर आपको राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी को मैं आज ration card के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

यदि आप सभी बिहार के स्थाई निवासी हैं। और आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है। तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

इस Ration Card के माध्यम से बिहार राज्य के सभी निवासियों को सरकार के द्वारा दिया जा रहा विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ प्राप्त होगा। जिसके बारे में आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे। ताकि आपको Bihar Ration Card से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके।

आप सभी लोगों को मैं जानकारी दे दूं कि अब पहले की तरह आप लोगों को SDO Office एवं किसी भी सरकारी कर्मचारी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

बिहार सरकार द्वारा अब राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन देने वाली लिंक को एक्टिवेट भी कर दिया गया है। जिसकी मदद से राशन कार्ड बनवाने के लिए आप घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आप सभी जानते होंगे कि सरकार हर एक गरीब व्यक्ति को अपने तरफ से कई प्रकार की सुविधा प्रदान करती है। उन्हीं में से एक सुविधा Ration Card की है।

राशन कार्ड प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा public distribution system ration card जारी किया जाता है। जिसके माध्यम से सभी गरीब परिवार को सरकारी दुकान से उचित मूल्य पर अनाज एवं अन्य आवश्यक सामान खरीद सकते हैं।

Bihar Ration Card Online Apply 2022

Food supplies & consumer welfare department (FSCW) government के द्वारा बिहार के निवासियों को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। आपको बता दें कि राशन कार्ड सरकार द्वारा दी जाने वाली एक सरकारी सुविधा है। जिस भी परिवार के पास सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन कार्ड होगी।

उन परिवारों को कम दाम पर अनाज एवं अन्य सुविधा प्रदान किया जाएगा। राशन कार्ड देश के सभी राज्य सरकार अपने अपने राज्य में स्थाई निवासियों को देती है। जो कि बिहार के भी सभी परिवारों को राशन कार्ड दिया गया है।

राशन कार्ड अन्य सरकारी सुविधा लेने में भी मांगा जाता है। आपको बता दें कि राशन कार्ड अभी के समय में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है। जिनके पास भी राशन कार्ड है वह सभी अपने पंचायत के सरकारी डीलर से कम दाम पर अनाज एवं अन्य सभी आवश्यक चीज खरीद सकते हैं।

जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वह सभी लोग FSCW Department Food Bihar के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वही जो लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं वे सभी लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्थिति जान सकते हैं।

              Bihar Ration Card 2022

Higher Authority Government of Bihar
Name of Department Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department
Service Type Ration Card
Mode of Checking List, Status, Application Form Online Mode
Objective Distribution Of Ration Card
Beneficiary A Resident of Bihar State
Article Category Ration Card List, Status, Application Form
Official Website epds.bihar.gov.in

Ration Card 2022 (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने के फायदे)

• अब आपको अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए महीनों तक किसी SDO Office अथवा किसी सरकारी कर्मचारी के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

• अब जरूरतमंद एवं योग्य लोग घर बैठे बैठे ही Bihar Ration Card 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

• अब आपको अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी सरकारी कर्मचारी अथवा किसी दलाल को रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

• राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से रिश्वतखोरी और लोगों की परेशानी की समस्या में कमी आयेगी।

• अब राज्य के सभी जरूरतमंद एवं योग्य निवासी Bihar Ration Card 2022 के लिए घर से ही निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility criteria for new Bihar Ration card application form (नया राशन कार्ड के लिए क्या क्या सरकारी मानदंड है)

अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित मानदंड पूरा होना चाहिए:-

• इसके लिए आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है

• राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

• राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास पहले से कोई और राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।

Required Documents for Bihar Ration Card Online Apply 2022 (जरूरी कागजात)

आवेदक को बिहार राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण कागज देना होता है जो निम्न प्रकार से है:-

• मूल निवास प्रमाण पत्र

• परिवार के साथ लिया गया फोटो

• आधार कार्ड नंबर

• बैंक अकाउंट का पासबुक

• दिव्यांगत प्रमाणपत्र (यदि आप दिव्यांग है)

Benefits of ration card (राशन कार्ड बनवाने से फायदे)

आप सभी को बता दें कि राशन कार्ड बनवाने से आप सभी को निम्नलिखित फायदे प्राप्त होंगे:-

• Bihar Ration Card के जरिए आप कम दाम में सरकारी दुकान से राशन, किरोसिन तेल, चीनी आदि सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

• गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड धारक को फ्री में किरासन तेल मिलेगा।

• एवं इसका उपयोग कर आप अपने भारतीय नागरिक एवं अपने राज्य के नागरिक होने का सबूत भी दे सकते हैं।

• वोटर आई कार्ड बनवाने एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।

• राशन कार्ड के जरिए आप बिजली कनेक्शन भी ले सकते हैं।

Types of Ration Card (राशन कार्ड के प्रकार)

बिहार या फिर अन्य किसी भी राज्य में राज्य सरकार के द्वारा तीन प्रकार का राशन कार्ड जनता के बीच वितरित किया जाता है।

• APL Ration Card

• BPL Ration Card

• Antyodaya Ration Card

How to apply for Bihar Ration card ? (बिहार राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें)

Ration card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 6 आसान प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

» Registration

» Log In

» Add Applicant details

» Add Member details

» Upload Documents

» Final Submission

• Bihar Ration Card Online Apply करने के लिए बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा।

• यहां पर जाने के बाद आपको दाहिने साइड में दिख रहे Apply for Online RC पर क्लिक करें।

bihar ration card 2022

• क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला वेब पेज खुलेगा, वहां पर आपको Log In करने को बोलेगा। लेकिन आपको उसके नीचे दिए गए To Register Click Here पर क्लिक करना होगा।

bihar ration card apply

• उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदक का नाम हिंदी और अंग्रेजी में एवं ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करना होगा।

ration Card 1

• उसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का OTP जायेगा। जिसको सामने खुले पेज पर डालकर Validate OTP पर क्लिक करना होगा।

Ration Card2

• उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार नंबर, राज्य, जिला, पिन कोड, और पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड ऐसा डालियेगा जो आपको याद रहे। क्योंकि आगे इसी पासवर्ड से आप अपना आईडी Log In कर सकते हैं। उसके बाद Captcha डालकर Register पर क्लिक करना होगा।

ration Card 3

• उसके बाद आपका रेजिट्रेशन हो जायेगा। स्क्रीन पर दिख रहे Log In I’d को लिख लेना होगा। ऐसे:-

ration Card 4

• अब आपको वापिस आकर Log In करना होगा।

Ration Card 5

• नीचे चित्र में दिए गए लिंक Apply पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद New Apply पर क्लिक करना होगा।

Ration Card 6

Ration Card 7

• अब आपको आवेदक के बारे में सही सही जानकारी भरना होगा। उसके बाद Submit करना होगा।

Ration Card 8

Ration Card 9

• इसके बाद आपको परिवार के सदस्य का जानकारी फॉर्म में भरना होगा। और फिर Submit कर देना होगा।

ration card 12

Ration Card 13

• सब कुछ भर लेने के बाद अगर आपको लगता है कि आपने किसी एक मेंबर को गलती से ज्यादा जोड़ लिया है। अथवा किसी भी चीज में सुधार करना चाहते हैं। तो आप आगे खुले पेज पर से सुधार अथवा हटा सकते हैं।

Ration Card 14

• अब सामने खुल रहे पेज पर आपको मांग रहे हैं दस्तावेजों का स्केन कॉपी अपलोड करना होगा।

Ration Card 15

Ration Card 16

• इसके बाद आपको Final Submit करना होगा। लेकिन सबमिट करने से पहले एक बार जांच ले क्योंकि आप फिर भरे गए फॉर्म में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।

• Final Submit करने के बाद आपका एप्लीकेशन कुछ इस तरह खुल जायेगा। जिसको आपको प्रिंट आउट निकलवा लेना होगा।

Ration Card 17

Ration Card Online Apply:- Click here

लेटेस्ट सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े:- Click here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here