Bihar ITI Answer Key 2021: बोर्ड ने जारी किया उत्तर कुंजी, यहां से करें चेक

0
bihar iti answer key 2021

Bihar ITI Answer Key 2021 :-  बिहार बोर्ड ने विगत वर्ष 2021 की आईटीआई की परीक्षा की Answer Key जारी कर दिया है। जिसको आप सभी छात्र एवं छात्राएं चेक कर सकते हैं।

NOTE:- आप सभी छात्र एवं छात्राएं हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक से अपना Answer Key चेक कर सकते हैं।

आप सभी को जानकारी दे दे कि बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की गई आईटीआई की परीक्षा का Answer Key अभी तक जारी नहीं किया गया था। जिसको अब जारी कर दिया गया है।

बिहार बोर्ड द्वारा बिहार आईटीआई की वर्ष 2021 की परीक्षा 12 जनवरी 2022 को ली गई थी। जिसका Answer Key अब जारी किया गया है।

और साथ में ही जो छात्र एवं छात्राएं जारी किए गए आंसर की से संतुष्ट नहीं है। किसी भी छात्र छात्राओं को लगता है कि बोर्ड द्वारा जारी किया गया Answer Key में किसी प्रकार की त्रुटि है।

तो उसके लिए आप सभी छात्र एवं छात्राएं साक्ष्य सहित समिति के वेबसाइट www.biharboardonline.com पर दिनांक 22 जनवरी से 27 जनवरी तक अपनी अपील दर्ज करवा सकते हैं।

Also read:- BSEB 12th Scholarship 2021: इंटर के विद्यार्थी को मिलेंगे Rs.25,000, यहां से करें आवेदन

Bihar ITI Answer Key 2021

कैसे करें अपील:-

• सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।

• फिर वहां पर आपको दिख रहे “Grievance ” पर क्लिक करना होगा।

• फिर आपको वहां पर दिख रहे हैं ITI Exam 2021 पर क्लिक करना होगा।

• फिर आपको सामने देख रहे Objection Panel पर क्लिक करना होगा।

• फिर आपको अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथी डालकर Log In करना होगा।

• उसके बाद आपको अपना नाम, रोल कोड, रोल नंबर, सब्जेक्ट, क्वेश्चन सेट, प्रश्न संख्या, Error Type, Error Remark डालना होगा।

• सब कुछ ध्यान पूर्वक भर देने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिए।

यहां से देखे अपना Answer Key:- Click here

लेटेस्ट बिहार बोर्ड की नोटिफिकेशन पाने के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े:- Click here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here