Bihar D.EL.ED Scrutiny Process 2022: अगर आप 2020 मे अगर डीएलएड का स्पेशल एग्जाम दिए हैं तो आपको जानकारी दे दे की Bihar School Examination Board यानी BSEB ने अपने एक नोटिफिकेशन में बताया है कि जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।
उनको अपने रिजल्ट की स्क्रूटीनी करने का मौका देगी अर्थात आप अगर अपने किसी भी विषय के अंक से असंतुष्ट हैं। तो आप अपनी उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटीनी करवा सकते हैं। यानी कि आप दोबारा उसे चेक करवा सकते हैं। आपके पास अपने कॉपी को स्क्रुटीनी करवाने का अच्छा मौका है।
Bihar D.EL.ED Scrutiny 2022 Online Apply Last Date
अगर आप D.EL.ED का स्पेशल एग्जाम 2020 में सम्मिलित हुए हैं तो हम आपको बता दें कि आपके पास अपने कॉपी को स्क्रुटीनी करवाने का बहुत ही कम समय हैं। यानी कि 2 मार्च तक ही आप अपने कॉपी का स्क्रुटीनी करवा सकते हैं।
How To Process of Bihar D.El.ED Scrutiny 2022
अगर आप अपने कॉपी का स्क्रुटीनी करवाना चाहते हैं और आप डीएलएड स्पेशल एग्जाम 2020 में सम्मिलित हुए हैं और आप अपने अंको से असंतुष्ट हैं तो आप अपने कॉपी का scrutiny करवाने के लिए Bihar Board के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Bihar D.EL.ED Scrutiny Process 2022
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर जी ने बताया है कि आप अपने स्क्रुटीनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और यह सिर्फ द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक विषयों के छात्र छात्राओं के लिए हैं। और साथ ही साथ अवध किशोर जी ने भी यह भी बताया है कि स्क्रुटीनी करवाने के लिए प्रति विषय आपको ₹200 देने होंगे तभी जाकर आप की कॉपी का स्क्रुटीनी हो सकेगा।
यहां से आवेदन करें:- Click here
आप सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसको जरूर पढ़ें:-
BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ
Brabu UG Part-2 Form Date 2019-22:- पढ़े कब से भराएगा पार्ट -2 का परीक्षा फॉर्म
BRABU UG Part-1 Form Date 2020-23: इस दिन से भराएगा पार्ट -1 का परीक्षा फॉर्म, यहां पढ़ें सबकुछ