Bihar D.EL.Ed Answer Key 2022 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी कि Bihar Board ने आज यानी कि 23 सितंबर को BSEB D.El.Ed Entrance Exam 2022 के आंसर- की को जारी कर दिया गया है।
आप सभी को बता दें कि इस परीक्षा(Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022) में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar D.EL.Ed Answer Key 2022 : किसी तरह की आपत्ती कैसे दर्ज करें
Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022 की आंसर-की लिंक जारी कर दिया गया है। यदि किसी भी छात्र एवं छात्राओं को जारी किए गए आंसर की पर ऑब्जेक्शन है।
तो वे 24 September, 2022 के शाम 05:00 PM तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। Online आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानी होगी।
उत्तर कुंजी देखने एवं आपत्ति दर्ज करने हेतु छात्र एवं छात्राओं को अपने आवेदन संख्या के साथ Login करना होगा।
आवेदन संख्या User I.D. के रूप में तथा जन्मतिथि Password के रूप में आपत्ति विंडो में उपलब्ध संबंधित प्रश्न संख्या के सामने ड्रॉपडाउन से आपत्ति के प्रकार का चयन करके अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं
अभ्यर्थी एक से अधिक आपत्ती प्रस्तुत कर सकते हैं और वे आपत्ति सारांश देखें “View Objection summary ” पर क्लिक करके आपत्ति सारांश रिपोर्ट देख सकते हैं
वे अपने रिकार्ड के लिए आपत्ति सारांश प्रिंट कर सकते हैं
सितंबर में हुई थी प्रवेश परीक्षाः
आपको बताते चलें की बिहार में दो साल के D.El.Ed. कोर्स में नमांकन के लिए Bihar BSEB D.El.Ed Entrance Exam लेता हैं। जो परीक्षा इसी सितंबर महीने में आयोजित की गई थी।
बिहार d.El.Ed प्रवेश परीक्षा इसी महीने 14 से 20 सितंबर तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
Link कभी कभी नही खुल रहा हैं सर्वर प्रोब्लम है रिफ्रेश करके फिर से खोलिए। खुल जायेगा
Bihar D.EL.ED Answer Key 2022 :- Click here
Anenser key
Answer shit