Bihar D.El.Ed Exam Fee Refund: BSEB कर रहा सभी अभ्यर्थियों का पैसा वापिस, यहां पढ़े पैसा वापिस मंगवाने का प्रक्रिया

0
bihar d.el.ed exam fee refund

Bihar D.El.Ed Exam Fee Refund: Bihar school Examination board द्वारा आयोजित किए जाने वाले Bihar D.El.Ed Exam के बारे में BSEB ने एक आधिकारिक सूचना जारी किया है। उस अधिकारिक सूचना में बताया गया है कि वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने Bihar D.El.Ed Combined Entrance Exam 2019 के लिए आवेदन दिए थे।

उन सभी छात्र एवं छात्राओं का Bihar D.El.Ed Combined Entrance Exam के लिए आवेदन शुल्क के रूप में लिया हुआ पैसा बिहार बोर्ड वापस कर रही है। आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दे कि किसी कारणवश Bihar Board ने Bihar D.El.Ed का परीक्षा नहीं ले पाया।

जिसके कारण बिहार बोर्ड आवेदन देने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं का आवेदन शुल्क वापिस कर रहा है। आप सभी छात्र छात्राओं को अपना अपना आवेदन शुल्क वापस लेने के लिए कुछ प्रक्रिया को पूरा कर अपना विवरण BSEB के ऑफिशियल साइट पर देना होगा।

उस प्रक्रिया (BSEB D.El.Ed 2022) के बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे। कैसे आप अपना विवरण बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर डालेंगे।

Bihar D.El.Ed Exam Fee Refund Process Date

आप सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देने की Bihar Board ने बिहार डीएलएड कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन शुल्क को वापस करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपना-अपना जानकारी बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने का तिथि जारी की है।

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बिहार बोर्ड द्वारा दिए गए तिथि पर अपनी अपनी जानकारी उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर देना होगा। Official website पर अपना जानकारी 3 फरवरी 2022 से लेकर 18 फरवरी 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।

How to get Fee Refund from Bihar BSEB D.El.Ed

यहां पर हम आप सभी को अपने अपने जानकारी को बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैसे अपलोड करेंगे। उस प्रक्रिया के बारे में बताएंगे:-

• आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

• वहां पर दिए हुए Grievance पर क्लिक करना होगा।

• फिर आपको वहां पर दिए हुए Registration from for D.El.Ed Combined Entrance Exam 2020 Payment Refund पर क्लिक करना होगा।

• उसके बाद आपको अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि को डालकर लॉग इन करना होगा।

• Log In करने के बाद अभ्यर्थी से उसका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, स्थाई पता का पूर्ण विवरण, कोटि (Category), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC code अपलोड करना होगा।

• उसके बाद आपके द्वारा किए गए आवेदन फॉर्म का कॉपी अथवा रजिस्ट्रेशन स्लिप अपलोड करना होगा।

• अभ्यर्थी के नाम का ही Cancel Cheque या बैंक पासबुक के पहले पेज जिस पर अभ्यर्थी का नाम, खाता संख्या, बैंक का मुहर आदि अंकित हो उसका PDF Format अपलोड करना होगा।

Some Important Details

बोर्ड का नाम Bihar Board
आर्टिकल का नाम Bihar D.El.Ed Exam Fee Refund
आर्टिकल का प्रकार Information
Telegram group Join Now
WhatsApp group Join Now

About BSEB

The Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage, for prescribing a course of studies for such examination and for carrying out such other objects and duties as may be considered necessary for the purpose as stated in the Act, Rules, and Regulations of the Board.

Normally every year the Bihar School Examination Board conducts Annual Secondary School Examination in the month of February/March and Supplementary School Examination in the month of August/September on the basis of course/syllabus as prescribed by the State Government.

Apart from the aforesaid Secondary School Examination, the Board also conducts departmental examinations (not on yearly basis) such as Diploma in Physical Education, Certificate in Physical Education and Teachers Training Examination on such terms and condition as laid down by the State Government.

आप सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसको जरूर पढ़ें:-

Bihar Police SI Result 2022: बिहार दरोगा सार्जेंट का रिजल्ट हुआ प्रकाशित, यहां से देखें रिजल्ट

BPSC 67th CCE Exam Date 2022 Out: Download Bihar Combined (Preliminary) Competitive Examination Admit Card Details Here!!

Bihar Student Credit Card Yojana 2022: यहां से करें आवेदन

Bihar Ration Card Online Apply 2022: अब घर बैठे बनाए अपना राशन कार्ड, यहां से करें आवेदन

National Career Portal 2022: सरकारी पोर्टल पर घर बैठे पाए मनपसंद नौकरी, आप भी करें रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here