Bihar Board Imposing New Rules : परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर भेजनी होगी उपस्थिति, पढ़े नये नियम

0
bihar board imposing new rules

Bihar Board Imposing New Rules :-  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी कि BSEB आने वाले मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं के लिए अपनी कमर कस चुका है। होने वाले BSEB Matric Exam 2023 और BSEB Inter Exam 2023 बिना किसी परेशानी के शांतिपूर्ण तरीके से हो।

इसके लिए Bihar Board कई नए नियम बना रहा है। तथा अन्य सभी पुराने नियमों में बदलाव कर रहा है। ताकि होने वाले सभी परीक्षा BSEB 10th Exam 2023 और BSEB 12th Exam 2023 बिना किसी कठिनाई के हो सके।

Bihar Board Imposing New Rules : बिहार बोर्ड ने नियम में किया बदलाव

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दे कि परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर ही उपस्थिति की रिपोर्ट यानी कि Attendance Sheet और हर आधे घंटे पर परीक्षा से संबंधित रिपोर्टिंग बिहार बोर्ड को इस बार भेजनी होगी।

Also Read:- BSEB : बड़ी खबर ! बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2023 की निगरानी के लिए जल्द बनेंगी टीमें, जारी होगा परीक्षा शेड्यूल, पढ़े पूरी जानकारी

मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2023 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को बुधवार यानी कि 16 नवंबर 2022 को यह निर्देश दिया गया। डीएन हाईस्कूल में परीक्षा की सभी तैयारी को लेकर हुई समीक्षा में सभी केंद्राधीक्षकों को बिहार बोर्ड के तरफ से निर्देश दिया गया कि परीक्षा खत्म होने के बाद नहीं बल्कि हर आधे घंटे पर परीक्षा से संबंधित रिपोर्टिंग करनी होगी।

इस नियम को लेकर सभी केंद्र पर केंद्राधीक्षक के साथ तीन सहयोगी और एक एंड्रॉयड फोन के जानकार शिक्षक तैनात रहेंगे। इन चार लोगों की जवाबदेही रिपोर्टिंग की होगी।

केंद्राधीक्षक इस बात की निगरानी करेंगे कि हर आधे घंटे पर रिपोर्टिंग सही समय पर जिला शिक्षा कार्यालय को मिल जाए, ताकि आगे बोर्ड को यह रिपोर्ट भेजी जा सके।

परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर Bihar Board ने यह तैयारी की है। समीक्षा में 93 केंद्राधीक्षकों को 13 बिंदुओं पर भरे गए फॉर्मेट के साथ बुलाया गया था। लेकिन कई केंद्राधीक्षक अधूरे फॉर्मेट लेकर पहुंचे थे।

ऐसे में इन सभी केंद्राधीक्षकों को फिर से 24 घंटे का समय दिया गया है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त हो, इसे लेकर यह कड़ी तैयारी की जा रही है।

Follow Us On

Whatsapp group Join Now
Join Our Telegram Group Join Now
Follow On GNews Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here