Bihar Board 12th Result Date 2022: इंटर का रिजल्ट 16 मार्च को इतने बजे होगा जारी, पूरा पढ़ें और जारी होने पर यहां से रिजल्ट चेक करें

0
bihar board 12th result date 2022

Bihar Board 12th Result Date 2022: अगर आप भी Bihar School Examination Board के छात्र हैं और इस बार आपने BSEB 12th Exam की परीक्षा दी है, तो आपको बता दिया जाए कि आप की कॉपी चेक करने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है।

हम आप सभी Bihar Board के छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दे कि आपकी कॉपी चेक करने का टारगेट 11 दिनों का रखा गया है। इसके अंदर ही आपका कॉपी चेक किया जाएगा। ताकि रिजल्ट (Bihar Board 12th Result Date 2022) जारी करने में देरी ना हो।

BSEB Intermediate Result 2022 के विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) और कला (Arts) सभी संकायों की परीक्षा परिणाम (Result) एक दिन ही साथ में जारी कर दिया जायेगा। सभी छात्र एवं छात्राएं अपना अपना रिजल्ट Bihar Board के ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या फिर biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Bihar Board Inter Result 2022 की परीक्षा परिणाम ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा। पिछले साल बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम 26 मार्च 2021 को दोपहर 3 बजे जारी किया गया था।

सभी छात्र एवं छात्राएं BSEB 12th Result 2022 के जारी हो जाने के कुछ दिन बाद से ही अपने स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर अपना ओरिजनल अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 के वेबसाइट, तिथी एवं अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में  पढ़ने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें।

Bihar Board 12th Result Date 2022 (इंटर की परीक्षा हो गई खत्म)

साथ ही साथ आप सभी को जानकारी दे दे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी कि BSEB का Intermediate का परीक्षा खत्म हो चुका है। 14 फरवरी 2022 को अंतिम परीक्षा था। जो कि अब समाप्त हो चुका है।

अब बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षा देे चूके सभी छात्र एवं छात्राओं को तो बस अब बेसब्री से रिजल्ट (Bihar Board Inter Result Date 2022) का इंतजार है। जिसकी बिहार बोर्ड की तरफ से जोर शोर से तैयारी चल रही है।

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट की सूचना सबसे पहले पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन कर लें:-

• WhatsApp Group:- Click here

• Telegram Group:- Join Now

कॉपी जांच करने की तारीख

आपको बता दिया जाए कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी यानी कि सोमवार को खत्म हो गया हैं। अब कॉपी जांच को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। Bihar Board के अध्यक्ष इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर चुके हैं।

आप सभी इंटर के छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दे दें कि आपके कॉपी जांच  26 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इस दिन से आपका कॉपी जांच होना शुरू हो जाएगा यह प्रक्रिया 11 दिनों तक चलेगा। आप सभी के कॉपी जांच प्रक्रिया 26 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक होगा।

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से अपना रिजल्ट करें चेक

कॉपी जांच प्रक्रिया के लिए गाइडलाइन जारी

आपको बता दिया जाए कि कॉपी जांच को लेकर गाइडलाइन जारी किया है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी के मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कॉपी जांच को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। जिसको सख्ती के साथ जारी किए गए गाइडलाइन को फॉलो करना होगा।

7 कंप्यूटर से होगा कॉपी की जांच

आपको बता देगी Bihar School Examination Board ने नोटिस जारी करते हैं यह बताया है कि एक परीक्षा केंद्र पर 7 कंप्यूटर होंगे जिसमें कि 6 कंप्यूटर से परीक्षा की कॉपी को जांच किया जाएगा। और साथ ही साथ एक कंप्यूटर मूल्यांकन केंद्र के निर्देशक को दिया जाएगा। ताकि वह अंक को जांच कर सके।

आप सभी को यह जानकारी देे दें कि इन सब चीजों की तैयारी शुरू हो चुका है।और आपको यह भी बता दिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर जब कॉपी चेक हो रहा होगा उस बीच में किसी बाहरी व्यक्ति की प्रवेश वर्जित रहेगा।

Previous Years’ Bihar Board 12th Class Result Date & Time

Year Date Time
2021 March 26 3 pm
2020 March 24 7 pm
2019 March 30 3:15 pm
2018 June 6 4 pm
2017 May 30 11 am
2016 May 28 3 pm
2015 June 20 3 pm
Bihar 12th result 2022 release Mode

BSEB अपने द्वारा आयोजित किए गए इंटर की परीक्षा का परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 को देखने के लिए सभी छात्र एवं छात्राएं बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रोल नंबर एवं रोल कोड डालकर चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Result Date 2022

आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपनी तरफ से काफी जोर शोर से तैयारी कर रही है ताकि BSEB 12th Result Date 2022 की रिजल्ट आने में किसी भी प्रकार से विलंब ना हो। आपको बता दें कि Bihar Board आप की कॉपी जांच को लेकर युद्ध स्तरीय तैयारी कर रही है। आप की कॉपी जांच की प्रक्रिया 8 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

Bihar Board ने ऑफिशल नोटिस जारी करके बताया है कि इंटर की रिजल्ट 16 मार्च को 3 बजे तक Bihar Board 12th Result Date 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। और साथ ही साथ आप उसके बाद विश्वविद्यालय में दाखिला ले सके और आपको दाखिला लेने में विलंब ना हो सके इसलिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आपके रिजल्ट को लेकर इतनी जोरों शोरों से तैयारी कर रही है।

bihar board 12th result date

Exam name Bihar Board Intermediate exams 2022
Result Name BSEB Inter result 2022
Result releasing authority name Bihar School Examination Board (BSEB)
Result date
16 March, 3 बजे
Credentials required Roll code and roll number
Result Time To be announced
BSEB 12th Result 2022 Website

आप सभी छात्र छात्राओं को यह जानकारी देंगे कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की रिजल्ट किन-किन वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा। एवं आप सभी छात्र एवं छात्राएं किस किस वेबसाइट को सर्च करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सभी वेबसाइट की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.ac.in

onlinebseb.in

secondary.biharboardonline.com

इन सभी वेबसाइटों पर जाकर आप सभी छात्र एवं छात्राएं रिजल्ट जारी होने के बाद अपना अपना रिजल्ट रोल नंबर एवं रोल कोड डालकर देख सकते हैं।

Bihar board result 2022 12th All Schedule

BSEB 12th Result 2022 Date and time (Tentative)
Exam February 1 to February 14, 2022
Evaluation start date March 2022
Expected date for evaluation conclusion March 2022
Bihar Board 12 result 2022 date 20 March 2022 (संभावित)
Application for scrutiny of result April 2022
Result after scrutiny Last week of April 2022
Compartment exam date April – May 2022
Compartment result date May 2022
How To Cheak Bihar Board 12th Result 2022

बिहार बोर्ड biharboard.ac.in 12th result 2022 को ऑनलाइन मोड में वेबसाईट पर जारी करेगा। आप सभी छात्र एवं छात्राएं अपना अपना onlinebseb.in 12th result 2022 डाऊनलोड करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए निर्देश को फॉलो करे।

• आप सभी छात्र एवं छात्राओं को अपना अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना होगा।

• उसके बाद उसके होम पेज पर दिए गए Bihar Board 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

• उसके बाद आप सभी छात्र एवं छात्राओं से आपका रोल नंबर एवं रोल कोड पूछा जाएगा। जिसको वहां पर डाल देना है उसके बाद Captcha डालकर सबमिट कर देना है।

• उसके बाद आप सभी को Bihar Board Inter Result 2022 का अपना अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

• आप सभी छात्र एवं छात्राएं अपना अपना रिजल्ट देख लेने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख ले अथवा एक स्क्रीनशॉट अवश्य रख लें।

bihar board 12th result date 2022

Details available on BSEB 12th result 2022.

  • Student name
  • Father’s name
  • College name
  • Roll code
  • Roll number
  • Registration number
  • Faculty/Stream (Science/Commerce/Arts)
  • Subject-wise full and passing marks
  • Subject-wise theory and practical obtained marks
  • Subject-wise total marks
  • Aggregate marks
  • BSEB Class 12 result status/division

Sample image of BSEB 12th online result 2022

bihar board 12th result date 2022

Bihar Board Inter Result 2022 Passing Marks

हम यहां पर आप सभी छात्र छात्राओं को बताएंगे कि BSEB Inter Exam 2022 को पास करने के लिए कितना अंक लाना जरूरी होता है। आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बता दें कि इंटर के विज्ञान, वाणिज्य और कला सभी संकायों में पास होने के लिए जरूरी अंक एक समान है।

• Theory:- सभी अलग अलग विषय में 30% अंक लाना जरूरी है। अथवा आप फेल हों जायेगा।

• Practical:- सभी अलग अलग विषय में 40% अंक लाना जरूरी है।

Bihar Board 12th Result 2022 – Scholarships Awards

आप सभी छात्र एवं छात्राओं को एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दें कि Bihar Board 12th Exam में टॉप करने वाले छात्र एवं छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा ईनाम देकर सम्मानित किया जाता हैं। यह कार्यक्रम हर वर्ष होता है। जिसमें सभी टॉप छात्र एवं छात्राओं को ईनाम देकर सम्मानित किया जाता हैं।

Bihar Board Inter Exam में टॉप करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मिलने वाले ईनाम के बारे में हमने बताया है।

BSEB 12th Toppers Awards

Rank Awards
1 A laptop, Rs.1 lakh and Kindle e-reader
2 A laptop, Rs.75,000 and Kindle e-reader
3 A laptop, Rs.50,000 and Kindle e-reader

 

 

Some Important Details

बोर्ड का नाम Bihar Board
आर्टिकल का नाम Bihar Board 12th Result Date 2022
आर्टिकल का प्रकार Information

 

आप सभी लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसको जरूर पढ़ें:-

How To Write Answer In Board Exam: परीक्षा में ऐसे लिखें कॉपी नहीं कटेगा अंक, पढ़े कॉपी लिखने का तरीका

BIHAR Board Important Exam Tips: परीक्षा हॉल में इन बातों का रखे हमेशा ध्यान

BSEB Matric Inter Exam Guidelines : इन निर्देशों को पढ़ कर जाएं, गाइडलाइन नहीं फॉलो करने पर परीक्षा से हो सकतें हैं बाहर

How To Get Good Marks In BSEB 12th Maths Paper: गणित के पेपर में आसानी से मिलेंगे अच्छे अंक, बस ऐसे कर लें तैयारी

SBI Specialist Cadre Officer Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाला भर्ती, यहां से करें आवेदन

BRABU TDC Part-3 2018-21 Result Date: इस दिन जारी होगा स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट, पढ़े सबकुछ

SSC CHSL Recruitment 2022: CHSL में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां पढ़े जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here