Aditya Tiwari Murder Case Bihar : बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। आप सभी को बता दें कि अभी कुछ दिन पहले बेगूसराय में कोई फायरिंग एवं उसके तुरंत बाद हाजीपुर में हुए फायरिंग का मामला शांत हुआ नहीं था कि एक और मामला सामने आया है।
बिहार के छपरा जिला के जलालपुर गांव में स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं के साथ अक्सर मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों के द्वारा छेड़खानी किया जाता था। जिसका विरोध उसी स्कूल में पढ़ रहे हैं नौवीं के छात्र आदित्य कुमार ने किया।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि वहां पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं के साथ अक्सर गुट बनाकर मुस्लिम युवकों के द्वारा छेड़खानी किया जाता था। जिसका विरोध छात्र आदित्य कुमार ने किया था।
जिसके कारण उन युवकों के साथ छात्र आदित्य की कहासुनी हो गया। छात्र आदित्य तिवारी की कहासुनी उन युवकों के साथ मंगलवार की शाम को हुआ था। जिसके बाद अगले दिन जब छात्र आदित्य सुबह अपने स्कूल पहुंचा।
तो पहले से गुट बनाकर आए अपराधी शाहिद, अरशद और तैफ ने स्कूल के अंदर घुसकर छात्र पर चाकू एवं अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। और छात्र आदित्य कुमार की निर्मम तरीके से धारदार हथियारों से वार करके हत्या कर दिया गया।
Aditya Tiwari Murder Case Bihar : भाई की तरह आर्मी ज्वॉइन कर देश की सेवा करना चाहता था आदित्य
आदित्य के गांव वाले एवं आसपास के लोगों का कहना है कि वह एक अच्छा लड़का था। और वह अपने भाई की तरह ही आर्मी मे जाना चाहता था। वह भी अपने भाई की तरह ही देश की सेवा करने की बात कहता रहता था।
ग्रामीणों एवं छात्र के दोस्तों के अनुसार आदित्य का सपना बचपन से ही आज ही में जाकर देश की सेवा करने का था।
हत्या करने से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था अपराधियों ने
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ा हुआ था कि अपराधियों द्वारा आदित्य की हत्या करने से पहले उन अपराधियों ने अपने फेसबुक पर खेला होबे का टाइटल देकर एक पोस्ट किया था। एवं उस वीडियो में आज जेल होई कल बेल होई के गानों पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया था।
फेसबुक पर यह वीडियो पोस्ट करने के 2 घंटे बाद ही उन्हें युवकों ने छात्र आदित्य की स्कूल में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण एवं छात्रों में आक्रोश भरा हुआ था। जिसके बाद ऐसा भी सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे।