Bihar ration card online apply, Bihar ration card list 2022, How to apply for Bihar ration card, how to check status of bihar ration card, check Bihar ration card list, Eligibility criteria for bihar ration card application form, Required documents for apply Bihar ration card
Bihar Ration Card Online Apply
आप सभी को मैं आज Bihar ration card New list 2022 ऑनलाइन चेक करने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। यदि आप सभी बिहार के स्थाई निवासी हैं। राशन कार्ड में आपका नाम नहीं है। तो कैसे आवेदन करें।
और इस बार New Ration card 2022 के लिए आवेदन कर चुके हैं। तो आप लोगों को बता दूं कि Bihar new ration card list 2022 आ गया है। तो अब आप सब जाकर राशन कार्ड में अपना अपना नाम चेक कर सकते हैं। जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
इस Ration Card के माध्यम से बिहार राज्य के सभी निवासियों को सरकार के द्वारा दिया जा रहा विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ प्राप्त होगा। जिसके बारे में आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे। ताकि आपको राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके।
आप सभी जानते होंगे कि सरकार हर एक गरीब व्यक्ति को अपने तरफ से कई प्रकार की सुविधा प्रदान करती है। उन्हीं में से एक सुविधा Ration Card की है।
राशन कार्ड प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा public distribution system ration card जारी किया जाता है। जिसके माध्यम से सभी गरीब परिवार को सरकारी दुकान से उचित मूल्य पर अनाज एवं अन्य आवश्यक सामान खरीद सकते हैं।
Also Read:- Bihar Police Constable Cet Exam:- परीक्षा 28 जनवरी से शुरू, इस तिथि को जारी होगा एडमिट कार्ड
Bihar PDS Ration Card New List 2022
Food supplies & consumer welfare department (FSCW) government ने बिहार के निवासियों को राशन कार्ड प्रदान किया है। आपको बता दें कि राशन कार्ड सरकार द्वारा दी जाने वाली एक सरकारी सुविधा है। जिस भी परिवार के पास सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन कार्ड होगी।
उन परिवारों को कम दाम पर अनाज एवं अन्य सुविधा प्रदान किया जाएगा। राशन कार्ड देश के सभी राज्य सरकार अपने अपने राज्य में स्थाई निवासियों को देती है। जो कि बिहार के भी सभी परिवारों को राशन कार्ड दिया गया है।
राशन कार्ड अन्य सरकारी सुविधा लेने में भी मांगा जाता है। आपको बता दें कि राशन कार्ड अभी के समय में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है। जिनके पास भी राशन कार्ड है वह सभी अपने पंचायत के सरकारी डीलर से कम दाम पर अनाज एवं अन्य सभी आवश्यक चीज खरीद सकते हैं।
जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है वह सभी लोग FSCW Department Food Bihar के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वही जो लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं वे सभी लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्थिति जान सकते हैं।
Bihar Ration Card 2022 Details
Higher Authority | Government of Bihar |
Name of Department | Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department |
Service Type | Ration Card |
Mode of Checking List, Status, Application Form | Online Mode |
Objective | Distribution Of Ration Card |
Beneficiary | A Resident of Bihar State |
Article Category | Ration Card List, Status, Application Form |
Official Website | epds.bihar.gov.in |
Eligibility criteria for new Bihar Ration card application form (नया राशन कार्ड के लिए क्या क्या सरकारी मानदंड है)
अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित मानदंड पूरा होना चाहिए:-
• इसके लिए आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
• राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
• राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास पहले से कोई और राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
Required Documents (जरूरी कागजात)
आवेदक को बिहार राज्य में राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण कागज देना होता है जो निम्न प्रकार से है:-
• Address proof
• Passport size photograph
• Aadhaar card
• Bank passbook
• Income Certificate
• Photo identification proof of all the family members.
• Ration Card surrender receipt, if transferring
Benefits of ration card (राशन कार्ड बनवाने से फायदे)
आप सभी को बता दें कि राशन कार्ड बनवाने से आप सभी को निम्नलिखित फायदे प्राप्त होंगे:-
• Bihar Ration Card के जरिए आप कम दाम में सरकारी दुकान से राशन, किरोसिन तेल, चीनी आदि सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
• गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड धारक को फ्री में किरासन तेल मिलेगा।
• एवं इसका उपयोग कर आप अपने भारतीय नागरिक एवं अपने राज्य के नागरिक होने का सबूत भी दे सकते हैं।
• वोटर आई कार्ड बनवाने एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
• राशन कार्ड के जरिए आप बिजली कनेक्शन भी ले सकते हैं।
Types of Ration Card (राशन कार्ड के प्रकार)
बिहार या फिर अन्य किसी भी राज्य में राज्य सरकार के द्वारा तीन प्रकार का राशन कार्ड जनता के बीच वितरित किया जाता है।
• APL Ration Card
• BPL Ration Card
• Antyodaya Ration Card
How to apply for Bihar Ration card online? (बिहार राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें)
• राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा।
• यहां पर जाने के बाद डेमो राशन कार्ड ऑनलाइन पर क्लिक करें।
• क्लिक करने के बाद अगला वेब पेज खुलेगा वहां पर ऑनलाइन एप्लीकेशन यूजर पर क्लिक करें।
• उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
• आवेदक का नाम एवं ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें।
• उसके बाद लॉगिन करके आगे की सभी जानकारी सही-सही भर कर सबमिट कर दें।
0 टिप्पणियाँ