Breaking News

6/recent/ticker-posts

स्नातक पार्ट 2 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

Graduation part 2 result 2021

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb bhimrao Ambedkar Bihar university ) की ओर से स्नातक द्वितीय खंड 2018-21 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी कर दिया गया है। उउसमें साफ-साफ लिखा है कि स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसे Bihar university की सभी छात्र एवं छात्राएं देख सकते हैं।

• वैकेंसी से जुड़ी खबर/स्नातक से जुड़ी खबर/एवं किसी भी प्रकार के कॉलेज परीक्षा एवं रिजल्ट से जुड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े:-

         Telegram group:- Join

          Facebook page :- Like


जिनका रिजल्ट गड़बड़ है वह क्या करेंगे?

BRABU के परीक्षाा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार नेे बताया कि जिन छात्र एवं छात्राओंं का रिजल्ट में गड़बड़ी होती हैं तो वे सभी छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट सुधरवाने के लिए 15 दिनों केेे अंदर में अपना आवेदन कॉलेज में जमा कर दें।

जो छात्र एवं छात्राएं 1 से 3 माह केे अंदर में अपना आवेदन कॉलेज में जमा करते हैं उनको ₹100 शुल्क भी जमा करना होगा। वही 3 माह से 6 माह के अंदर में जमा करते हैं तो उनको ₹200 विलंब शुल्क के साथ अपना आवेदन जमा करना होगा। 6 माह के बाद आपका आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

कॉलेज को दिया गया है यह निर्देश?

brabu की ओर से अपने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में छात्रों का आवेदन सीधा उनके माध्यम से Brabu में नहीं भेजा जाए। University में छात्रों के माध्यम से सीधा आवेदन स्वीकार नहींं करेगा।

सभी कॉलेज अपने अपने छात्रों का आवेदन जमा कर उसे विश्वविद्यालय में अपने विशेष दूत के द्वारा भेजेंगे।


रिजल्ट कैसे चेक करें?

How to check my result?

• सबसे पहले आपको brabu की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

• उसके बाद click for menu में जाकर result में greduation को सेलेक्ट करना होगा।

• उसके बाद आपको TDC part-ll session 2019-20 result पर क्लिक करना होगा।

• उसके बाद उसमें अपना roll no. और captch code को डालकर submit बटन पर क्लिक करें।

• इसके बाद आप का रिजल्ट PDF format में डाउनलोड हो जाएगा।


TDC part-ll Science Result:- Click here

TDC part-ll Commerce Result:- Click here

TDC part-ll Art Result:- Click here




TDC part 2 result 2021

Brabu TDC part 2 result 2021

Brabu tdc part 2 result 2021


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ