Breaking News

6/recent/ticker-posts

स्नातक नए सत्र में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Online apply for UG admission


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb bhimrao Ambedkar Bihar university) ने अपने यहां स्नातक के नए सत्र में नामांकन करवाने के लिए अपना पोर्टल खोल दिया है। आज से सभी छात्र एवं छात्राएं Graduation में दाखिला करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूएमआईएस को-आर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने बताया कि नए सत्र 2021-24 के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया में BRABU से संबंधित 78 कॉलेजों को शामिल किया गयाा है। उन्होंने हमें बताया कि सभी छात्र एवं छात्राओं को UG में नामांकन करवाने के लिए देनेेेे वाले ऑनलाइन आवेदन में तीन कॉलेजों का विकल्प चुनना होगा। उसके बाद इंटर का ऑनलाइन अंकपत्र अपलोड करनाा होगा। आपको बता दें कि Brabu में ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹600 लगेगा। 


• वैकेंसी से जुड़ी खबर/स्नातक से जुड़ी खबर/एवं किसी भी प्रकार के कॉलेज परीक्षा एवं रिजल्ट से जुड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े:-

         Telegram group:- Join

          Facebook page :- Like


मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

brabu के तरफ से इस संबंध में कहा गया है कि अगले महीने मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर नए सत्र में छात्रों की नामांकन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।


कितनी सीटों पर नामांकन होगी?

Bihar university ने इस संबंध में बताया है कि इस वर्ष स्नातक के नए सत्र में नामांकन 1.42 लाख सीटों पर होगा। वही इस बार नामांकन के लिए ऑफलाइन एवंं ऑनलाइन दोनों मोड में विश्वविद्यालय सुविधा उपलब्ध करवा सकती है। बताया जा रहा है कि विवि की ओर से इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई हैं।


कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

How to online apply for admission in ug?

• इसके लिए आपको बिहार यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

• उसके बाद आपको दो विकल्प मिलेगा जिसमें एक PG के लिए होगा और दूसरा UG के लिए होगा। तो उसमें से आपको यूजी वाले विकल्प में अपनाा विषय भरकर click here के बटन पर क्लिक करना है।

• क्लिक करने के बाद आपको पढ़ने और समझने के लिए एक नोटिस पत्र स्क्रीन पर दिया जाएगा। जिसको पढ़ने के बाद आप को सबसे नीचे दिए गए I have read all the instruction पर टिक करके। Next पर क्लिक करना होगा।


• उसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालने का विकल्प मिलेगा। जिसमें कुछ नहीं करके आपको उसके नीचे दिए गए " if you are not a registered user. Click here to register." पर क्लिक करना होगा।

• वहां पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका नाम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और जेंडर पूछा जाएगा। जिसको भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करना पड़ेगा।


• उसकेे बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर एक एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड बिहार विश्वविद्यालय की ओर से तुरंत भेजा जाएगा। 

• जिसके बाद आपको वापिस से भेजे गए पेज पर या फिर मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसमें एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर Log in करना होगा।

• लॉग इन करने के बाद आपसे 4 चरणों में आपकी जानकारी मांगी जाएगी। जिसमें कॉलेज सेलेक्ट करने से लेकर आपका अनपद अपलोड करने एवं अन्य जानकारी मांगी जाएगी। जिसको भरने के बाद सबसेे अंत में आपसे शुल्क मांगा जाएगा।


• online payment करने के बाद आपको अपने द्वारा भरे गए और उनका प्रिंट निकलवा कर रख लेना होगा। जो नामांकन के समय आपसे मांगा जाएगा।

Online form apply:- Click here




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ