Breaking News

6/recent/ticker-posts

पूजा, सुभदर्शनी और संदीप संयुक्त रूप से बने बिहार टॉपर, देखें पूरा आंकड़ा


Bihar board 10th topper list 2021:- बिहार बोर्ड ने अपने दसवीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जिसमें इस वर्ष कूल 78.17 फ़ीसदी बच्चे दसवी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष बिहार बोर्ड के दसवींं की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 8 लाख 37 हजार 803 छात्राए इस परीक्षा में सम्मिलित हुई थी। और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।


 बिहार टॉपर कौन है?

Bihar board 10th topper 2021?

आपको बता दें कि इस बार भी बिहार के टॉपर फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला विद्यालय के छात्रा पूजा कुमारी, शुभदर्शनी कुमारी और दिनारा रोहतास के बलदेव हाई स्कूल के छात्र संदीप कुमार 484 अंक के साथ तीनों संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर बिहार के स्टेट टॉपर बने हैं। उन्होंने कुल 96.80 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं।


दसवीं में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का आंकड़ा

इस वर्ष कुल 16 लाख 85 हजार 466 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया है। जिनमें पास होने का दर इस वर्ष 78.17 फ़ीसदी रहा है। इस साल पास होने वाले परीक्षार्थियों में से 4 लाख 13 हजार 87 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।  5 लाख 615 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। 3 लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।

Join our telegram group:- Click here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ