Breaking News

6/recent/ticker-posts

स्नातक पार्ट 3 के कॉपी जांच तय समय पर नहीं हुआ पूरा

Graduation part three ka copy janch tay samay par nhi hua pura


BRABU UPDATE :-  बिहार विश्वविद्यालय (bihar university) ने स्नातक पार्ट-3 की कॉपी जांच करने की एक सीमा तय की थी, जो कि अब तय सीमा खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी स्नातक के कॉपी जांच अभी तक पूरा नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय (university) के दिए डेडलाइन के अनुसार 15 जनवरी तक सभी कॉपी चेक कर लिया जाना था। कॉपियों की जांच पूरी नहीं होने पर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मनोज कुमार ने सभी मूल्यांकन केंद्रों से जांच की गई कॉपियों की रिपोर्ट मांगा है। परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार का कहना है कि एक परीक्षक 30-30 कॉपियों की जांच कर रहे हैं। कॉपियों की जांच समय पर पूरी नहीं होने से पार्ट 3 का रिजल्ट आने में देरी होगी।


वही रिजल्ट में देरी होने पर दीक्षांत समारोह भी आगे बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय (university) का दीक्षांत समारोह 15 से 20 जनवरी के बीच तय था। लेकिन अब राजभवन से इस बारे में कोई पत्र यूनिवर्सिटी को अभी तक नहीं आया है। राजभवन से तारीख नहीं आने से डिग्रियों के छापने का काम शुरू नहीं किया गया है। वहां से पत्र आने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ