Brabu news :- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म भरने में काफी विलंब हो रहा है। हालांकि विवि के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म भरने की तैयारी में जुट चुका है। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत से कोई तालमेल नहीं है।
क्या है फॉर्म भरने को लेकर सच
बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन का अभी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही भरा जा रहा है। स्नातक पार्ट वन की रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 30 जनवरी तक की गई है। ऐसे में परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर छात्रों को दिए जा रहे खबरों को सिर्फ भ्रामक ही माना जा सकता है।
कब तक भराएगा परीक्षा फॉर्म
बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने बताया है कि परीक्षा विभाग स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर तैयारियों में जुट चुका है। विश्वविद्यालय के एडमिट कार्ड सेक्शन से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा है कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म फरवरी के पहले सप्ताह से भराना शुरू हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ